मुर्शिदाबाद जिला परिषद से तृणमूल सदस्य का इस्तीफा

मुर्शिदाबाद जिला परिषद में लंबे समय से चले आ रहे आंतरिक टकराव ने अब खुला राजनीतिक संकट का रूप ले लिया है. जिला परिषद की तृणमूल कांग्रेस सदस्य शहनाज बेगम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

By BIJAY KUMAR | December 18, 2025 11:17 PM

कोलकाता.

मुर्शिदाबाद जिला परिषद में लंबे समय से चले आ रहे आंतरिक टकराव ने अब खुला राजनीतिक संकट का रूप ले लिया है. जिला परिषद की तृणमूल कांग्रेस सदस्य शहनाज बेगम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की और स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह चोर जिला परिषद की एक भागीदार बनकर नहीं रह सकतीं. उनका निशाना परोक्ष रूप से जिला परिषद की अध्यक्ष और तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता रुबिया सुल्ताना पर है. फेसबुक पोस्ट में किसी का नाम लिये बगैर शहनाज ने लिखा कि 17 दिसंबर को उन्होंने डिविजनल कमिश्नर को जिला परिषद सदस्य पद से इस्तीफा पत्र भेज दिया है.

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सोमपाड़ा-एक, सोमपाड़ा-दो, रामपाड़ा-एक और रामनगर बाछड़ा क्षेत्र के लोगों ने 2013 से लगातार तीन बार उन्हें चुना. क्षेत्रवासियों के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और प्रेम वह जीवन भर नहीं भूलेंगी. सूत्रों के अनुसार, बेगम ने इस मुद्दे पर पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी को लिखित शिकायत भी दी थी. लेकिन पार्टी नेतृत्व की ओर से कोई ठोस पहल न होने के कारण वह निराश हो गयीं और अंततः पद छोड़ने का फैसला लिया. शहनाज बेगम और रुबिया सुल्ताना के बीच विवाद नया नहीं है. जिले में राजनीतिक प्रभाव और नियंत्रण को लेकर दोनों गुटों में लंबे समय से खींचतान चल रही है. हाल ही में मुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद दौरे के बाद बेगम को जिला परिषद के आधिकारिक वाट्सएप ग्रुप से हटाये जाने की घटना ने विवाद को और हवा दी. राजनीति के पंडितों का कहना है कि बेगम के इस्तीफे से यह साफ हो गया है कि 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले मुर्शिदाबाद जिला तृणमूल कांग्रेस के भीतर गुटबाजी और असंतोष चरम पर पहुंच चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है