राज्यपाल के नाम पर हुई साइबर ठगी! राजभवन ने लोगों को किया गया सतर्क

बंगाल में साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. इस क्रम में राज्यपाल के नाम पर ही साइबर ठगी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. कोलकाता में ऐसे आरोप सामने आये हैं, इसीलिए राजभवन की ओर से राज्य के लोगों को आनन-फानन में आगाह किया गया है.

By BIJAY KUMAR | August 20, 2025 11:13 PM

कोलकाता.

बंगाल में साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. इस क्रम में राज्यपाल के नाम पर ही साइबर ठगी की कोशिश करने का मामला सामने आया है. कोलकाता में ऐसे आरोप सामने आये हैं, इसीलिए राजभवन की ओर से राज्य के लोगों को आनन-फानन में आगाह किया गया है. आरोप है कि कभी फोन कॉल, कभी ईमेल, तो कभी सोशल मीडिया मैसेज के जरिये पैसों की मांग की जा रही है. जैसे ही मामला राज्यपाल के संज्ञान में आया, राजभवन में हड़कंप मच गया. आम लोगों को सचेत व सावधान किया जा रहा है. कथित तौर पर, राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन को संदेश भेजा है कि आम लोग बेहद सावधान रहें. इसमें साफ़ कहा गया है कि राजभवन कभी भी किसी से बिना किसी कारण के पैसे नहीं मांगता. अगर किसी को राजभवन के नाम पर पैसे देने की बात कही जाती है, तो उसे फर्जी समझा जाये.

राजभवन की ओर से बुधवार को जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति राज्यपाल कार्यालय से होने का दावा करते हुए आपसे संपर्क करता है, तो उसकी सत्यता की पुष्टि अवश्य करें. साथ ही, ऐसा कॉल या संदेश आने पर व्यक्तिगत जानकारी न देने की चेतावनी भी दी गयी है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की भी सलाह दी गयी है. नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गयी है.

शिकायत दर्ज करने के लिए राजभवन ने जारी किया पोर्टल

राजभवन ने राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल, cybercrime.gov.in पर भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही है. राजभवन से जारी दिशा-निर्देश में आम लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है