शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर युवती काे अगवा किया और की मारपीट

विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती का अपहरण कर उससे मारपीट करने व एसिड अटैक की धमकी देने का आरोप एक युवक एवं उसके दो साथियों पर लगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 1:21 AM

एसिड अटैक की भी दी धमकी, मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

बारुईपुर थाना क्षेत्र के बेतबेड़िया इलाके की घटना

संवाददाता, कोलकाता

विवाह का प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती का अपहरण कर उससे मारपीट करने व एसिड अटैक की धमकी देने का आरोप एक युवक एवं उसके दो साथियों पर लगा है. घटना दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र के बेतबेड़िया इलाके की है. घटना की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

पीड़िता बारुईपुर के बेतबेड़िया इलाके की निवासी है. वह स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है. उसके मुहल्ले में रहने वाले एक युवक पर आरोप है कि उसने युवती को विवाह का प्रस्ताव दिया था, जिसे ठुकराने के बाद से ही वह अक्सर उसे परेशान करता था. बताया जा रहा है कि गत सोमवार को चंपाहाटी के सुशील कर कॉलेज से लौटने के दौरान आरोपी ने अपने दो साथियों की मदद से युवती का अपहरण कर लिया और उसे एक सुनसान जगह पर स्थित मैदान में ले गया, जहां उससे मारपीट की. इतना ही नहीं, आरोपियों द्वारा युवती पर एसिड से हमले की भी धमकी दी गयी. उसके बाद युवती को घायलावस्था में उसके घर के पास छोड़कर आरोपी फरार हो गये.

युवती को बारुईपुर सब-डिविजनल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया. घटना को लेकर पीड़िता के परिवार की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है, जिसके बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में एक अन्य युवक की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है