रिश्ता टूटते ही बनाया युवती का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल

भांगड़ डिविजन के हाथीशाला थाना क्षेत्र में साइबर अपराध का एक गंभीर मामला सामने आया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 16, 2025 12:42 AM

पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

संवाददाता, कोलकाता.

भांगड़ डिविजन के हाथीशाला थाना क्षेत्र में साइबर अपराध का एक गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि रिश्ता टूटने से नाराज एक युवक ने 27 वर्षीय युवती का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर उसकी एआइ जनरेटेड अश्लील तस्वीरें अपलोड कीं और फिर उन्हें हटाने के नाम पर युवती को ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता के अनुसार, उसकी पहले नजीमुद्दीन मोल्लाह नामक युवक से अच्छी दोस्त थी. किसी कारणवश दोनों के बीच संबंध टूट गये.

इसके बाद युवक ने बदले की भावना से युवती के नाम पर फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया और उसमें उसकी एआइ से तैयार अश्लील तस्वीरें अपलोड कर दीं. आरोप है कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया और अन्य वेबसाइटों से हटवाने के नाम पर आरोपी युवक युवती को लगातार ब्लैकमेलिंग करने लगा. मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़िता ने हाथीशाला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. हाथीशाला थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक की तलाश की जा रही है और साइबर साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है