बशीरहाट : घर में घुसकर गर्भवती महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

एक गर्भवती महिला के घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म कर बदमाश फरार हो गये. घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट थाना क्षेत्र की है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 4, 2025 12:26 AM

पेट में पल रहा बच्चा भी हुआ नष्ट, नाराज पति ने पत्नी को छोड़ा

प्रतिनिधि, बशीरहाट.

एक गर्भवती महिला के घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म कर बदमाश फरार हो गये. घटना उत्तर 24 परगना के बशीरहाट थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद पीड़िता का पति भी उसे छोड़ दिया है. सूत्रों के अनुसार, महिला बशीरहाट के सीमावर्ती इलाके में एक ईंट-भट्ठे में काम करती है. सोमवार दोपहर 23 वर्षीय महिला बशीरहाट थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी कि तीन दिन पहले घर पर किसी के न होने का फ़ायदा उठाकर दो बदमाश रात के अंधेरे में घर में जबरन घुस आये और उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया. गर्भवती होने की बात कहने के बावजूद उन्होंने एक न सुनी और उन्होंने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. बदमाश उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग गये. उन्होंने धमकी दी कि अगर किसी को बताया, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. जब बदमाश चले गये, तो महिला को अहसास हुआ कि उसका बच्चा भी नष्ट हो गया है. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी.

तीन दिन तक घर में ही पड़ी रही. पीड़िता ने बताया कि उसका पति रिक्शा चालक है. तीन दिन बाद एक दिन जब वह घर लौटा, तो उसने सारी बातें बतायी. इसके बाद उसका पति यह कहकर चला गया कि अब उसे उसकी ज़रूरत नहीं है. थोड़ा ठीक होने के बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. महिला ने दावा किया कि वह एक आरोपी को पिछले कुछ महीनों से जानती है. दूसरे को वह नहीं जानती. पुलिस महिला को इलाज के लिए बशीरहाट जिला अस्पताल ले गयी. पुलिस सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है