रुपये वापस न मिलने पर दोस्त का अपहरण, तीन युवक गिरफ्तार
एक युवक को उसके तीन दोस्तों ने रखने के लिए कुछ रुपये दिये थे. रुपये वापस न मिलने पर तीन युवकों ने मिलकर तिलजला इलाके के निवासी नसीम हुसैन का अपहरण कर लिया.
अपराध. तिलजला इलाके से अपहरण कर ले गये थे धनबाद
दो लाख की फिरौती मांगी, पुलिस ने 48 घंटे में अपहृत युवक को कराया मुक्त
संवाददाता, कोलकाताएक युवक को उसके तीन दोस्तों ने रखने के लिए कुछ रुपये दिये थे. रुपये वापस न मिलने पर तीन युवकों ने मिलकर तिलजला इलाके के निवासी नसीम हुसैन का अपहरण कर लिया. यह घटना 11 सितंबर को तिलजला थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपहृत युवक के परिवार को फोन कर उनसे दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी.
परिवार ने इसकी शिकायत तिलजला थाने में दर्ज करायी. गुप्त सूचना और जांच के आधार पर पुलिस ने अपहृत युवक को धनबाद शहर के एक गुप्त ठिकाने से 48 घंटे के भीतर सुरक्षित मुक्त कराया. वहीं से तीनों अपहरणकारियों दीपक कुमार दास, दिलीप कुमार राम और समीर अंसारी को गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों का संबंध धनबाद शहर के विभिन्न इलाकों से है.जांच में पता चला कि तीनों युवक इलाके में एक कॉल सेंटर में काम करते थे. उन्होंने नसीम को कुछ रुपये रखने को दिये थे और कहा था कि जब जरूरत होगी, वे यह रुपये वापस मांग लेंगे. 10 सितंबर को जब उन्होंने रुपये वापस मांगे, तो नसीम ने कहा कि कुछ पैसे खर्च हो गये हैं और पूरी रकम लौटाने में समय लगेगा.
इस पर नाराज तीनों ने नसीम का अपहरण कर उसे धनबाद ले जाकर एक गुप्त ठिकाने में रखा. इस बीच, नसीम के घर पर अनजान नंबर से फोन कर दो लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और अपहृत युवक को मुक्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीनों से पूछताछ जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
