बलागढ़ : विधायक मनोरंजन व्यापारी की फेसबुक पोस्ट से तेज हुई सियासी हलचल

बलागढ़ विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. मौजूदा विधायक मनोरंजन व्यापारी की फेसबुक पोस्ट ने टिकट को लेकर नये सिरे से अटकलों को हवा दे दी है. विधायक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं चोर नहीं हूं, मैं बालू माफिया नहीं हूं,

By BIJAY KUMAR | August 19, 2025 11:22 PM

हुगली.

बलागढ़ विधानसभा सीट को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. मौजूदा विधायक मनोरंजन व्यापारी की फेसबुक पोस्ट ने टिकट को लेकर नये सिरे से अटकलों को हवा दे दी है. विधायक ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं चोर नहीं हूं, मैं बालू माफिया नहीं हूं, मेरा गाय तस्करी से कोई संबंध नहीं है.” इस तीखे बयान ने स्थानीय राजनीति में हलचल मचा दी है. चुनाव से पहले गुटबाजी का असर

2026 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी-अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गये हैं. ऐसे में न केवल प्रतिद्वंद्वी दलों के बीच टकराव बढ़ रहा है, बल्कि सत्तारूढ़ दल के भीतर भी मतभेद और गुटबाजी साफ झलकने लगी है. विधायक बेपारी की पोस्ट को इसी अंतर्कलह से जोड़कर देखा जा रहा है.

साफ छवि का संदेश : राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस तरह की टिप्पणी एक संदेश है- विधायक अपने दामन पर लगे किसी भी दाग को नकारते हुए संगठन को यह जताना चाहते हैं कि वे साफ-सुथरी छवि के प्रतिनिधि हैं और आगामी चुनाव में टिकट के प्रबल दावेदार भी हैं.

रणनीति या सफाई : विशेषज्ञों का कहना है कि विधायक की यह पोस्ट महज सफाई नहीं है, बल्कि टिकट को लेकर दबाव बनाने की रणनीति है. एक तरफ वे जनता के बीच अपनी छवि मजबूत करना चाहते हैं, वहीं पार्टी नेतृत्व को यह संदेश देना चाहते हैं कि उनके खिलाफ उठ रही आवाजें साजिश मात्र हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है