अभिषेक के ‘सेवाश्रय-2’ शिविर में मुफ्त हुआ ब्रेन हैमरेज और ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन
सांसद अभिषेक बनर्जी की पहल पर शुरू हुए दक्षिण 24 परगना के महेशतला स्थित ‘सेवाश्रय-2’ शिविर से एक बार फिर मानवता और सुनियोजित स्वास्थ्य सेवा की मिसाल सामने आयी है.
दोनों मरीज तेजी से हो रहे स्वस्थ
कोलकाता. सांसद अभिषेक बनर्जी की पहल पर शुरू हुए दक्षिण 24 परगना के महेशतला स्थित ‘सेवाश्रय-2’ शिविर से एक बार फिर मानवता और सुनियोजित स्वास्थ्य सेवा की मिसाल सामने आयी है. गंभीर न्यूरोलॉजिकल समस्या से जूझ रहे दो बुज़ुर्ग मरीजों का पूरी तरह मुफ्त और सफल ऑपरेशन कर उन्हें नया जीवन दिया गया है. एक मरीज के मस्तिष्क में रक्तस्राव था, जबकि दूसरे के ब्रेन में खतरनाक ट्यूमर पाया गया था. समय पर सही व्यवस्था और त्वरित निर्णय ने दोनों की जान बचा ली. 71 वर्षीय रवि विश्वास को लगातार पांच दिनों से सिर में असहनीय दर्द हो रहा था. जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में रक्तस्राव हो रहा है, जिससे दिमाग पर गंभीर दबाव बन रहा था और उनकी चेतना लगातार कम होती जा रही थी. वहीं 79 वर्षीय निमाई प्रमाणिक को अचेत अवस्था में सेवाश्रय-2 शिविर लाया गया. उन्हें तेज दौरे पड़ रहे थे और वे बोलने की क्षमता भी खो चुके थे. स्कैन रिपोर्ट में उनके मस्तिष्क में एक गंभीर ट्यूमर का पता चला. दोनों ही मामलों में स्थिति अत्यंत नाजुक थी और किसी भी तरह की देरी जानलेवा साबित हो सकती थी. ऐसे में सेवाश्रय 2 की टीम ने बिना एक पल गंवाये दोनों मरीजों को जगन्नाथ गुप्ता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भेजने का निर्णय लिया. वहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उन्हें भर्ती किया गया और पूरी तरह नि:शुल्क सफल न्यूरोसर्जरी की गयी. ऑपरेशन के बाद लगातार चिकित्सकीय निगरानी, आवश्यक दवाओं और देखभाल के चलते दोनों मरीज अब तेजी से स्वस्थ होने की राह पर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
