नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा
नदिया जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस सिलसिले में सुप्रियो साहा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कल्याणी में एम्स और निजी बैंकों के नाम पर फर्जीवाड़ा एक आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस सिलसिले में सुप्रियो साहा नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर आरोप है कि उसने कल्याणी एम्स, बंधन बैंक और एक्सिस बैंक जैसे संस्थानों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से भारी रकम वसूली.
छद्म नाम से करता था धोखाधड़ी
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुप्रियो साहा लंबे समय से जिले में सक्रिय था और खुद को कई बार ””””आकाश”””” नाम से पेश करता था. वह लोगों को सरकारी और निजी संस्थानों में नौकरी दिलाने का भरोसा देकर लाखों रुपये ऐंठता था. आरोप है कि कभी उसने 9 लाख रुपये तो कभी 35 लाख रुपये तक की ठगी की है.
पुलिस ने बरामद किये फर्जी दस्तावेज : गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक आईफोन, एक एंड्रॉइड फोन और सात फर्जी एटीएम कार्ड जब्त किये हैं. साइबर क्राइम ब्रांच अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस फर्जीवाड़े में और कौन शामिल है और उसने कितने लोगों को ठगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
