विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पूर्व बर्दवान से 132 पासपोर्ट बरामद
बागुईहाटी थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले की जांच करते हुए गिरफ्तार आरोपी के घर पर छापेमारी कर 132 पासपोर्ट बरामद किये हैं.
संवाददाता, कोलकाता
बागुईहाटी थाने की पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले की जांच करते हुए गिरफ्तार आरोपी के घर पर छापेमारी कर 132 पासपोर्ट बरामद किये हैं. पुलिस के अनुसार, बागुईहाटी थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसमें नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी का मामला था. केष्टोपुर के प्रफुल्लकानन इलाके में एक घर में दफ्तर खोल कर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम लेकर ठगी की जा रही थी. शिकायत के बाद बागुईहाटी थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि जांच शुरू होने पर हाल ही में उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के निवासी खालिद अहमद उर्फ अहमद खान (46) को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी पूर्व बर्दवान के शक्तिगढ़ के उल्लास मिनी टाउनशिप इलाके में किराये के घर लेकर रह रहा था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की. वहां से पुलिस को 132 पासपोर्ट जब्त मिले.
इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं, पुलिस इसका पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
