जेयू को पूर्व छात्रों ने दान किये 30 लाख के उपकरण
यह दान अमेरिका में रहने वाले पूर्व छात्र दीपक घोष की पहल पर किया गया है.
कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग को 1987 बैच के पूर्व छात्रों ने 30 लाख रुपये से अधिक के नये उपकरण दान किये हैं. इन उपकरणों से विभाग की प्रयोगशालाओं और लाइब्रेरी का नवीनीकरण किया गया है. यह दान अमेरिका में रहने वाले पूर्व छात्र दीपक घोष की पहल पर किया गया है. उनके साथ 10 अन्य पूर्व छात्रों ने भी इस काम में योगदान दिया है. यह दान स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं के साथ-साथ शोध कार्यों के लिए भी इस्तेमाल किया जायेगा. नये उपकरणों से केमिकल रिएक्शन इंजीनियरिंग और फ्यूल एंड एनर्जी जैसी प्रयोगशालाओं में सुधार होगा. इन उपकरणों में डिजिटल एनिलिन पॉइंट, पेट्रोलियम और डिस्टिलेशन उपकरण, जॉइंट फ्लो रिएक्टर और एयर कंप्रेसर के साथ प्लग फ्लो ट्यूबुलर रिएक्टर शामिल हैं. स्नातकोत्तर प्रयोगशालाओं के लिए फोटोकेमिकल रिएक्टर और यूवी-विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर जैसे उन्नत उपकरण भी खरीदे गये हैं. इसके अलावा, विभागीय लाइब्रेरी को आरएफआइडी तकनीक से लैस किया गया है, जिससे छात्रों के लिए किताबें मैनेज करना आसान हो जायेगा. जेयू के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर महबूब रहमान ने कहा कि इन नये और आधुनिक उपकरणों से छात्रों को सीखने का बेहतर और सटीक अनुभव मिलेगा. इससे फैकल्टी सदस्यों को भी शोध कार्यों में मदद मिलेगी. पूर्व छात्र दीपक घोष ने बताया कि वे अपने विभाग के लिए कुछ करना चाहते थे. अच्छी लैब बहुत जरूरी होती है. इसीलिए हमने पुराने उपकरणों को बदलकर नये सेटअप लगाने का फैसला किया. लाइब्रेरी का आधुनिकीकरण भी बदलते समय में छात्रों की जरूरतों को पूरा करेगा. घोष ने बताया कि न्यू जर्सी स्थित जेयू ईस्ट कोस्ट एलुमनाई एसोसिएशन हमेशा से विश्वविद्यालय के विभिन्न कार्यक्रमों में मदद करता रहा है. सभी पूर्व छात्र मिलकर जेयू के विकास के बारे में सोचते रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
