बांग्लादेश से हिल्सा की पहली खेप पहुंची

खुदरा कीमत प्रति किलो 1800 रुपये

By SANDIP TIWARI | September 17, 2025 11:01 PM

खुदरा कीमत प्रति किलो 1800 रुपये

कोलकाता. दुर्गापूजा उत्सव से पहले हिल्सा मछली की पहली खेप पड़ोसी देश बांग्लादेश से भारत-बांग्लादेश सीमा पर पहुंच गयी है. आठ ट्रकों में लगभग 32 टन मछली भारत भेजी गयी है. बांग्लादेश ने हाल में त्योहारों के मद्देनजर भारत को 1,200 टन हिल्सा मछली के निर्यात की मंजूरी दी थी. इसकी आपूर्ति 16 सितंबर से पांच अक्तूबर के बीच की जानी है. प्रत्येक ट्रक में पद्मा नदी से लगभग चार टन मछलियां लदी होती हैं. मछली आयातक संघ के सचिव सैयद अनवर मकसूद ने कहा : यह खेप बुधवार रात तक कोलकाता के थोक बाजारों में पहुंच जायेगी. उन्होंने बताया कि एक किलोग्राम पद्मा हिल्सा की कीमत ग्राहकों के लिए लगभग 1,800 रुपये होगी. मकसूद ने कहा : अब लगभग हर दिन बांग्लादेश से मछलियां कोलकाता के बाजारों में आयेंगी. अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि मछली की इस खेप की आपूर्ति उसकी निर्यात नीति 2024–27 के तहत होनी चाहिए. ,

जिसमें न्यूनतम निर्यात मूल्य 12.5 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम तय किया गया है. इस मंजूरी की वैधता 16 सितंबर से पांच अक्तूबर तक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है