राज्य को पहली एसी लोकल ट्रेन की सौगात, 10 को होगी शुरुआत

10 अगस्त को सियालदह स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा

By GANESH MAHTO | August 8, 2025 12:16 AM

सियालदह से रानाघाट के बीच चलेगी वातानुकूलित ईएमयू ट्रेन 11 अगस्त से शुरू होगी व्यावसायिक सेवा कोलकाता. कोलकाता के उपनगरीय रेल यात्रियों को स्वतंत्रता दिवस से पहले एक खास तोहफा मिलने जा रहा है. पूर्व रेलवे की ओर से राज्य की पहली एसी लोकल ट्रेन का संचालन 10 अगस्त से शुरू होगा. यह वातानुकूलित ईएमयू (इएमयू) ट्रेन रानाघाट से सियालदह के बीच चलेगी. रेल सूत्रों के अनुसार, 10 अगस्त को सियालदह स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांत मजूमदार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह ट्रेन सुबह 8:29 बजे रानाघाट से रवाना होगी और सुबह 10:10 बजे सियालदह पहुंचेगी. वापसी में शाम 6:50 बजे सियालदह से रवाना होकर रात 8:32 बजे रानाघाट पहुंचेगी. यह ट्रेन चकदाह, कल्याणी, कांचरापाड़ा, नैहाटी, बैरकपुर, खड़दाह, सोदपुर, दमदम और विधाननगर स्टेशनों पर रुकेगी. उद्घाटन के अगले दिन यानी 11 अगस्त से आम यात्रियों के लिए नियमित सेवा शुरू हो जायेगी. यात्रियों को अब लोकल ट्रेन में भी ””ठंडा-ठंडा, कूल-कूल”” अनुभव मिलेगा. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन सेवा सुविधा, समयबद्धता और भीड़ प्रबंधन में अहम भूमिका निभायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है