मेटियाबुर्ज में पार्किंग विवाद में घर में घुसकर की फायरिंग
पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह अपने घर के सामने बाइक पार्किंग किया था.
कोलकाता. घर के सामने बाइक पार्किंग करने को लेकर हुए विवाद में मेटियाबुर्ज इलाके में एक व्यक्ति को लक्ष्य कर फायरिंग करने का आरोप है. जख्मी व्यक्ति का नाम मोहम्मद समद बताया गया है. इस घटना के बाद उन्होंने मेटियाबुर्ज थाने में तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित ने शिकायत में बताया कि वह अपने घर के सामने बाइक पार्किंग किया था. इसे लेकर इलाके के एक युवक के साथ उसका विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने अपने अन्य साथियों के साथ उसके घर पर आ धमका. उसके हाथ में रिवॉल्वर था. आरोपी ने उसे लक्ष्य कर कमरे में फायरिंग की, हालांकि रिवॉल्वर में तकनीकी खराबी होने के कारण फायरिंग नहीं हुई. पीड़ित का कहना है कि इसे देखकर उसका बेटा उसे बचाने आया तो आरोपी ने उसके बेटे के सिर पर रिवॉल्वर के बट से प्रहार किया. इसके बाद हॉकी स्टिक से उस पर भी जानलेवा हमला किया, इसके बाद उसने धमकी देकर कहा कि ‘अगली बार जान से मार देंगे’. यह धमकी देकर आरोपी अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो गया. इसके बाद लोगों की मदद से वह गार्डेनरीच स्टेट जनरल अस्पताल पहुंचे. इसके बाद आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
