फिरहाद ने दिया पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन को इस्तीफा देने का निर्देश

राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन मलय राय को फोन कर उन्हें इस्तीफा देने का निर्देश दिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 12, 2025 1:32 AM

चेयरमैन ने उठाया सवाल, कहा : पार्टी का कार्यकर्ता हूं, जो कहेगी, करूंगा, लेकिन इस्तीफा क्यों ?

अमरावती मैदान क्षेत्र की जमीन को लेकर चेयरमैन के खिलाफ हैं भ्रष्टाचार के आरोप

संवाददाता, बैरकपुर

राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन मलय राय को फोन कर उन्हें इस्तीफा देने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि हाल ही में पानीहाटी नगरपालिका क्षेत्र स्थित अमरावती मैदान को लेकर मामला तूल पकड़ा था. लगभग 85 बीघा जमीन ””सोसाइटी फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन इन इंडिया”” नामक संस्था के नाम पर है. आरोप है कि मैदान की जमीन बेची जा रही है. उसके जलाशय के हिस्से को पाटा जा रहा है. आरोप नगरपालिका के चेयरमैन पर भी लगा था. माना जा रहा है कि इसी मामले में चेयरमैन को इस्तीफा देने का निर्देश दिया गया है. चेयरमैन ने कहा कि अमरावती मैदान बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की है, इसे बेचा नहीं जा सकता. कुछ अज्ञात लोगों को लगा कि इसे बेचा जा रहा है. यहां बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज के पास एक स्टेडियम है. उन्होंने सिर्फ एक सामुदायिक हॉल की मांग की थी, जबकि कुछ लोगों को लगा कि वह सब हड़प लेंगे. इस्तीफा देने को मलय राजी, पर कब देंगे, अभी फैसला नहीं

हालांकि, बाद में पत्रकारों को मलय राय ने बताया कि वह इस्तीफा देंगे, लेकिन कब, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं लिया है.

साजिश के तहत हो रही फंसाने की कोशिश : मलय

इस संबंध में पानीहाटी नगरपालिका के चेयरमैन मलय राय ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश की गयी है. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य के शहरी विकास मंत्री को पत्र लिखा है कि वह क्या किये हैं कि अपना इस्तीफा दें. चेयरमैन ने कहा कि वह इस घटना से हैरान हैं. वह मंत्री के निर्देश पर विचार करेंगे. उन्होंने कहा कि शहरी विकास मंत्री ने उन्हें फोन किया था. लेकिन उनका सवाल है कि वह इस्तीफा क्यों दें? मलय राय ने आरोप लगाया कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे कार्यकर्ता हैं. पार्टी जो कहेगी, वह जरूर करेंगे. मलय राय ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है. उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है