सूखी मछलियों के गोदाम में लगी आग़ लाखों का नुकसान
गंगासागर इलाके में बुधवार देर रात सूखी मछलियों के एक बड़े गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी.
काकद्वीप. गंगासागर इलाके में बुधवार देर रात सूखी मछलियों के एक बड़े गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग इतनी भयानक थी कि पूरे गोदाम में रखी सूखी मछलियां और अन्य सामग्री पूरी तरह नष्ट हो गयीं. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्राथमिक जांच में आशंका जतायी गयी है कि सूखी मछलियां अत्यधिक ज्वलनशील होने के कारण किसी अज्ञात वजह से आग भड़क उठी. गंगासागर कोस्टल थाना पुलिस ने आग की पुष्टि करते हुए बताया कि यह गोदाम ‘मैट फोर’ नामक कंपनी का बताया जा रहा है. फिलहाल नुकसान का सटीक आकलन नहीं किया जा सका है, हालांकि शुरुआती अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये की क्षति हुई है. इसी दौरान पास के महिषमारी इलाके में भी आग लगने की एक अन्य घटना सामने आयी. बताया जा रहा है कि कथित रूप से मच्छर भगाने वाली धूप या ट्रे से आग फैल गयी, जिससे एक मवेशी की मौके पर ही मौत हो गयी.
पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने स्थानीय लोगों की मदद से रेत और अन्य सामग्री डालकर आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
