आमता में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो क्लबों के सदस्यों में मारपीट, 10 से अधिक हुए घायल
आमता थाना अंतर्गत खालना में बुधवार शाम को लक्खी पूजा के विसर्जन के दौरान दो क्लब के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट होने की खबर है.
संवाददाता, हावड़ा.
आमता थाना अंतर्गत खालना में बुधवार शाम को लक्खी पूजा के विसर्जन के दौरान दो क्लब के सदस्यों के बीच जमकर मारपीट होने की खबर है. इस मारपीट में दोनों पक्षों के 10 से अधिक सदस्य घायल हुए हैं. घटना के विरोध में बुधवार और गुरुवार को भी पथावरोध किया गया. घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस पिकेट बैठाया गया है.
जानकारी के अनुसार आमता के खालना गांव में लक्ष्मी पूजा बहुत धूमधाम से होती है. दुर्गापूजा की तरह इस गांव में लक्खी पूजा भी आयोजित की जाती है. बुधवार को खालना सार्वजनिक लक्खी पूजा समिति की ओर से प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में महिलाएं भी शामिल हुई थीं. इसी समय दक्षिण खालना के काली माता क्लब के सदस्य प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले थे. आरोप है कि काली माता क्लब के सदस्य खालना सार्वजनिक लक्खी पूजा समिति के रंगारंग कार्यक्रम में घुसकर महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने लगे. यहीं से दोनों क्लबों के सदस्यों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. उस समय काली माता क्लब के सदस्य वहां से भाग निकले. घटना के विरोध में खालना सार्वजनिक लक्खी पूजा समिति के सदस्य विसर्जन रोक कर पथावरोध शुरू कर दिये. मौके पर पुलिस पहुंची.
पुलिस के समझाने के बाद अवरोध खत्म हुआ और विसर्जन संपन्न हुआ. मामला सुलझ गया था, लेकिन गुरुवार सुबह काली माता क्लब के 10 से 12 सदस्य लाठी और डंडा लेकर खालना पहुंचे और खालना सार्वजनिक लक्खी पूजा समिति के सदस्यों पर हमला बोल दिया. स्थिति फिर से बेकाबू हो गयी. घटना के विरोध में पथावरोध शुरू हो गया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का मु्क्की भी हुई. करीब 45 मिनट बाद अवरोध खत्म हुआ. पुलिस ने बताया कि इलाके में पुलिस पिकेट बैठाया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. हालात काबू में है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
