टोटो के धक्के से महिला सिविक वालंटियर की मौत

राज्य सचिवालय नबान्न के पास हुआ हादसा

By GANESH MAHTO | June 8, 2025 12:25 AM

हावड़ा. राज्य सचिवालय नबान्न के पास टोटो के धक्के से एक महिला सिविक वालंटियर की मौत हो गयी. मृतका का नाम नूपुर चटर्जी (52) है. वह कोलकाता पुलिस की सिविक वालंटियर थीं. जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर को सचिवालय में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद वह घर जाने के लिए सड़क के एक किनारे से पैदल चल रही थीं. उनका घर डोमजूर में है. इसी बीच एक टोटो उन्हें पीछे से धक्का मार दिया. धक्का इतना जोर का था, वह पास के एक दीवार से जा टकरायीं. उन्हें तुरंत स्थानीय एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि दीवार से उनका सिर टकराया था. सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौत हुई है. घटना की खबर पाकर शिवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और टोटो चालक सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा किया है. लोगों का कहना है कि अगर नबान्न के सामने टोटो चालकों के उत्पात को रोकने में पुलिस व्यर्थ साबित हो रही है, तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे शहर की क्या स्थिति है. टोटो के कारण ट्रैफिक व्यवस्था लगभग ध्वस्त हो चुकी है. शहर के चारों तरफ मुख्य सड़कों पर टोटो की भरमार है और ट्रैफिक विभाग इन्हें रोकने के लिए बेबस है, क्योंकि इन सभी टोटो चालकों के सिर पर सत्ता पक्ष के नेता का हाथ है. हालांकि इस घटना को लेकर पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने जांच के आदेश दिये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है