ससुर को पिता बना वोटर लिस्ट में दर्ज कराया नाम

बनगांव के सुंदरपुर ग्राम पंचायत के 259 नंबर बूथ निवासी कथित बांग्लादेशी साइद हुसैन पर ससुर को पिता बनाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मामला सामने आया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 20, 2025 2:20 AM

प्रतिनिधि, बनगांव

बनगांव के सुंदरपुर ग्राम पंचायत के 259 नंबर बूथ निवासी कथित बांग्लादेशी साइद हुसैन पर ससुर को पिता बनाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का मामला सामने आया है. आरोप है कि साइद पंचायत में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर भी काम कर रहा है. उसकी पत्नी का नाम शबाना मंडल है.

पहचान पत्र में गड़बड़ी

जानकारी के मुताबिक, साइद कुछ महीने पहले बांग्लादेश से सीमा पार करके इस देश में दाखिल हुआ था. उसने बनगांव इलाके के ओहिदुल मंडल की बेटी शबाना से शादी की. आरोप है कि युवक ने अपने ससुर के पहचान पत्र का इस्तेमाल कर अपना वोटर कार्ड बनवा लिया. पहचान पत्र में पिता की जगह ससुर का नाम दर्ज है. वहीं, शबाना के पहचान पत्र में भी पिता का नाम ओहिदुल मंडल ही दर्ज है.

नौकरी पर सवाल : स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी युवक पंचायत क्षेत्र में अस्थायी कर्मचारी के तौर पर भी काम कर रहा है. अब सवाल उठ रहे हैं कि उसे नौकरी कैसे मिली? क्या उसके पहचान पत्र की ठीक से जांच नहीं हुई? क्या वह सचमुच बांग्लादेशी है? इन तमाम मुद्दों को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है. मालूम हो कि उत्तर 24 परगना के सीमांत इलाके में इससे पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी बांग्लादेशी नागरिक वापस बांग्लादेश फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है