फर्जी आइएएस अफसर अरेस्ट, कई नेताओं से थे संबंध
सूताहाटा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात एक फर्जी आइएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह भाजपा नेताओं का करीबी है.
प्रतिनिधि, हल्दिया
सूताहाटा थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात एक फर्जी आइएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया. आरोप है कि वह भाजपा नेताओं का करीबी है. आरोपी दिल्ली में पीके शर्मा के नाम से जाना जाता है, लेकिन उसका असली नाम प्रदीप्त राज पंडित है. वह पूर्व मेदिनीपुर के सूताहाटा थाना इलाके के चैतन्यपुर गांव का रहने वाला है. फर्जी पहचान व संदिग्ध गतिविधियां : आरोपी खुद को आइएएस अधिकारी बताकर प्रभाव जमाता था. उसकी कार में नीली बत्ती लगी थी और गाड़ी के सामने ””लोकसभा का ज्वाइंट सेक्रेटरी”” लिखा हुआ था. पुलिस को इस पर संदेह हुआ और गुप्त सूचना के आधार पर उसे हिरासत में लिया गया. पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.दिल्ली में नेताओं से थे संपर्क
जानकारी के मुताबिक, आरोपी नयी दिल्ली के सरोजनी नगर में रहता है. उसके पिता प्रशांत राज पंडित दिल्ली में बड़े नेताओं के घर पूजा-पाठ कराते थे, जिससे आरोपी के कई प्रभावशाली लोगों से संपर्क बन गये थे. एक समय वह पूर्व कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का निजी सहायक भी रह चुका है. आरोप है कि उसने कई लोगों को अपने आइएएस होने का झांसा दिया था.फर्जी दस्तावेजों से संपत्ति भी लिखवायी
पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी है कि आरोपी ने खुद को प्रभावशाली व्यक्ति बताकर कई जगह अपने नाम जमीन भी लिखवायी थी. उसके पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व सांसद अधीर रंजन चौधरी और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक सहित कई नेताओं के साथ तस्वीरें भी हैं.पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर शुरू की जांच
मंगलवार को आरोपी के घर गृह प्रवेश का कार्यक्रम था, जिसमें निशीथ प्रमाणिक भी मौजूद थे. पुलिस ने पहले उसे हिरासत में लिया और रात में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की नीली बत्ती लगी कार, दो महंगे मोबाइल फोन और कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के वकील गोपाल दास का कहना है कि किसी भी व्यक्ति ने उनके मुवक्किल के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करायी है और पुलिस ने खुद से मामला दर्ज किया है. दस्तावेजों के अनुसार, वह पार्लियामेंट स्टडीज रिसर्च असिस्टेंट है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
