जाल बिछाकर फर्जी इडी अधिकारी को किया अरेस्ट

फर्जी इडी अधिकारी बनकर लोगों को झूठे मामलों में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में केंद्रीय जांच एजेंसी इडी की टीम ने जिन्नार अली नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 4, 2025 2:07 AM

संवाददाता, कोलकाता

फर्जी इडी अधिकारी बनकर लोगों को झूठे मामलों में फंसाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में केंद्रीय जांच एजेंसी इडी की टीम ने जिन्नार अली नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इडी ने उसे आनंदपुर इलाके के मदुरदाह स्थित उसके आवास स्थल से पकड़ा है. उसके ठिकाने से अधिकारियों ने इडी से संबंधित कई कागजात एवं रबड़ स्टैंप जब्त किया है. गुरुवार को उसे कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुकुमार रॉय की अदालत में पेश किया गया. वहां आरोपी को 16 जुलाई तक इडी हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.

ठगने का तरीका :

अदालत सूत्र बताते हैं कि इस दिन सुनवाई के दौरान अदालत में इडी के वकील अरिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति खुद को इडी अधिकारी बताकर लोगों को फोन कर उनके नाम पर गंभीर शिकायत मिलने की धमकी देकर मोटी रकम ठग लेता था. इसी प्रकार से पिछले 3 वर्षों से इडी को उसके बैंक खाते में 4.5 करोड़ रुपये के लेन-देन किये जाने से जुड़े सबूत मिले हैं. उसने केंद्र सरकार के विभिन्न संगठनों के निदेशक होने का दिखावा कर एक वेबसाइट खोली थी. इस वेबसाइट के जरिये विभिन्न लोगों को इडी की ओर से गिरफ्तार किये जाने का डर दिखाकर उसने करोड़ों रुपये वसूले थे.फर्जी इडी अफसर की जानकारी मिलते ही पहुंचे असली इडी अधिकारी इडी सूत्रों ने अदालत में बताया कि जिन्नार अली के मदुरदाहा स्थित घर से केंद्र सरकार के कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. उस शख्स के घर से कई फर्जी स्टैंप और लेटर हेड भी जब्त किये गये हैं. इडी के वकील ने अदालत में बताया कि हाल ही में जून महीने में विधाननगर थाने में जिन्नार अली के खिलाफ इडी अधिकारी बनकर ठगी करने की शिकायत भी दर्ज कराई गयी थी. इस शिकायत के बाद इडी को इसकी जानकारी मिली. फिर आरोपी जिन्नार अली के ठिकाने पर अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया. अदालत में पेश करने पर आरोपी को 16 जुलाई तक इडी की हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है. उससे पूछताछ कर उसके कब्जे से ठगी की राशि को बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है