हथियार तस्करी कांड में फंसे डलहौसी के आर्म्स कारोबारी

हथियार तस्करी कांड में गिरफ्तार डलहौसी स्थित आर्म्स दुकान के तीन मालिकों को लेकर बंगाल एसटीएफ की टीम मंगलवार को बीबीडी बाग स्थित उनकी दुकान पहुंची. अधिकारियों ने वहां से स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रिकॉर्ड और हथियारों से संबंधित कई अहम दस्तावेज जब्त किये.

By BIJAY KUMAR | September 9, 2025 11:22 PM

कोलकाता.

हथियार तस्करी कांड में गिरफ्तार डलहौसी स्थित आर्म्स दुकान के तीन मालिकों को लेकर बंगाल एसटीएफ की टीम मंगलवार को बीबीडी बाग स्थित उनकी दुकान पहुंची. अधिकारियों ने वहां से स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रिकॉर्ड और हथियारों से संबंधित कई अहम दस्तावेज जब्त किये.सूत्रों के मुताबिक, जांच अधिकारी यह सत्यापित कर रहे हैं कि बरामद 41 बंदूकों के अलावा क्या इस दुकान से और भी हथियार बेचे या छिपाये गये थे. इस सिलसिले में दुकान के कर्मचारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. गौरतलब रहे कि अगस्त में उत्तर 24 परगना के खड़दह के रोहरा इलाके के योगीपाड़ा स्थित एक अपार्टमेंट से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये थे. इस मामले में मधुसूदन मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था. पहले जांच स्थानीय थाने द्वारा की जा रही थी, लेकिन बाद में मामला एसटीएफ को सौंपा गया. एसटीएफ को डलहौसी की इस आर्म्स दुकान का लिंक मिला, जिसके बाद छापेमारी की गयी. अब एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या दुकान से अवैध हथियारों की आपूर्ति की जा रही थी. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है