बकाया डीए की मांग पर कर्मचारी संगठन का प्रदर्शन

उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में पांच महीने से महंगाई भत्ता (डीए) नहीं मिलने से नाराज सारा बांग्ला तृणमूल शिक्षा बंधु समिति के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 17, 2025 1:56 AM

कोलकाता. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में पांच महीने से महंगाई भत्ता (डीए) नहीं मिलने से नाराज सारा बांग्ला तृणमूल शिक्षा बंधु समिति के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. बकाया वेतन वृद्धि और चार प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग को लेकर मंगलवार को संगठन के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ताला जड़ दिया और रजिस्ट्रार का घेराव किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मुख्यमंत्री द्वारा डीए बढ़ाने की घोषणा के बावजूद अब तक उसे लागू नहीं किया गया है. इससे पहले भी कुछ महीने पहले इसी मांग को लेकर कार्य बहिष्कार किया गया था, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के आश्वासन पर आंदोलन वापस ले लिया गया था. बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. इसी कारण मंगलवार को सारा बांग्ला तृणमूल शिक्षा बंधु समिति की उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय शाखा के सदस्यों ने दोबारा प्रशासनिक भवन में ताला लगा कर विरोध जताया.

इस दौरान विश्वविद्यालय के कर्मचारी ही नहीं, बल्कि माइग्रेशन सर्टिफिकेट सहित विभिन्न कामों से आये छात्र-छात्राएं भी फंस गये.संगठन की उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय शाखा के अध्यक्ष रंजीत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने डीए बढ़ाने की घोषणा की थी, लेकिन संबंधित प्राधिकरण ने अब तक कोई कदम नहीं उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है