मुकुंदपुर में फंदे से लटका मिला बुजुर्ग दंपती, बेटे-बहू की प्रताड़ना से आजिज आकर खुदकुशी की बात आयी सामने

पूर्व जादवपुर इलाके के मुकुंदपुर में बंद कमरे से बुजुर्ग दंपती का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतकों की पहचान दुलाल पाल (66) और रेखा पाल (58) के रूप में हुई है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | April 3, 2025 1:51 AM

फ्लैट से मिले दो सुसाइड नोट पुलिस ने किया जब्त

संवाददाता, कोलकातापूर्व जादवपुर इलाके के मुकुंदपुर में बंद कमरे से बुजुर्ग दंपती का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. मृतकों की पहचान दुलाल पाल (66) और रेखा पाल (58) के रूप में हुई है. दुलाल पाल का शव फ्लैट के डाइनिंग रूम में मिला, वहीं रेखा पाल का शव बेडरूम में फंदे से लटके हालत में बरामद किया गया. खबर पाकर पूर्व जादवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने दंपती की बेटी संगीता सेनापति की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. प्राथमिक जांच में पुलिस ने आत्महत्या का मामला बताया है. पुलिस को फ्लैट से दो सुसाइड नोट मिले हैं. दंपती की बेटी ने बताया है कि उसके माता-पिता को प्रताड़ित किया जाता था. आये दिन बेटा व बहू उनके साथ झगड़ा करते थे. मेरे माता-पिता का जीना हराम हो गया था. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसके कारण ही बाध्य होकर दोनों को आत्महत्या का रास्ता चुनना पड़ा. पुलिस ने आरोपों की जांच शुरू कर दी है.

कैसे हुआ खुलासा: स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दंपती अपने बेटे सौरभ पाल और बहू कल्याणी पाल के साथ मुकुंदपुर स्थित एक फ्लैट में रहते थे. बताया जा रहा है कि घटना के समय बेटा और बहू घर पर नहीं थे. मंगलवार रात को दंपती घर पर थे, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो पुलिस को सूचना दी गयी. अंततः पुलिस पहुंची और घर का दरवाजा तोड़ा गया तो दंपती के शव फंदे से लटकते मिले.पता चला है कि दंपती के बेटे और बहू दोनों ही नौकरी करते हैं. स्थानीय सूत्रों ने यह भी बताया कि बेटे के अपने माता-पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं थे. कथित तौर पर, कभी-कभी दंपती के साथ हाथापाई भी की जाती थी. मंगलवार को भी बेटे व बहू ने किया था झगड़ा: पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार सुबह भी दंपती के साथ उनके बेटे और बहू ने काफी झगड़ा किया था. इसके बाद दोनों काम पर निकल गये थे. उसी रात घर से बुजुर्गों का शव बरामद किया गया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दंपती के बेटे व बहू से पूछताछ कर उनका बयान लिया जा रहा है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.

सुसाइड नोट में दंपती ने अपनी मौत के लिए बेटे-बहू को जिम्मेदार ठहराया है

पुलिस के मुताबिक, दंपती की बेटी संगीता सेनापति ने बताया कि उसके माता-पिता पर उसके भाई और भाभी काफी अत्याचार करते थे. आये दिन झगड़ा करते रहते थे. दोनों को ठीक से खाना तक नहीं मिलता था. बेटा व बहू फ्लैट को अपने नाम पर करवाने के िलए दबाव डालते थे. बेटी ने कहा कि उसके माता-पिता जीते जी नर्क जैसी जिंदगी जी रहे थे. मंगलवार सुबह भी बेटा व बहू ने झगड़ा किया था. चीखने-चिल्लाने की आवाज आस-पास के लोगों ने सुनी थी. रात को यह घटना हो गयी.पुलिस को फ्लैट से दो अलग-अलग सुसाइड नोट मिले हैं. दोनों में ही दंपती ने अपनी मौत के लिए बेटे व बहू को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस के मुताबिक, सुसाइड नोट पढ़कर यह प्रतीत हो रहा है कि दोनों के मन में दर्द इस कदर भरा था कि मौत से पहले अलग-अलग सुसाइड नोट में दोनों ने ही अपने बेटे व बहू को इसके पीछे का जिम्मेदार बताया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फंदे से लटकने के कारण जान जाने की प्राथमिक जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है