बुजुर्ग ने की आत्महत्या, 2002 वोटर लिस्ट का डर बना वजह

एसआइआर प्रक्रिया को लेकर उपजे भय के बीच नदिया जिले में आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 16, 2025 1:35 AM

प्रतिनिधि, कल्याणी

एसआइआर प्रक्रिया को लेकर उपजे भय के बीच नदिया जिले में आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है. कालीनारायणपुर की घटना के बाद इस बार राणाघाट में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान सुशांत विश्वास के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार, सुशांत विश्वास का नाम 2002 की मतदाता सूची में नहीं था, इसी बात को लेकर वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था. परिवार का दावा है कि इसी डर के चलते उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुशांत विश्वास का घर राणाघाट के धानतला थाना अंतर्गत माटिकुमरा मध्यपाड़ा में है. वह कोलकाता में काम करता था. परिवार के मुताबिक, राज्य में एसआइआर प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही वह लगातार भय में रहने लगा था. वह इस आशंका से परेशान था कि कहीं उसका नाम मतदाता सूची से न काट दिया जाये. डर के कारण उसने घर से बाहर निकलना भी लगभग बंद कर दिया था. पड़ोसियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसका भय कम नहीं हुआ. वह इस चिंता में और अधिक उदास रहने लगा कि कहीं उसे घर छोड़कर कहीं और न जाना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है