करोड़ों के घोटाले में इडी ने जब्त किये डिजिटल साक्ष्य

इडी की जांच से पता चला कि इस कंपनी ने निवेशकों की प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया और फिर उन फंड्स का गलत तरीके से उपयोग किया.

By GANESH MAHTO | August 8, 2025 12:53 AM

कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (इडी), कोलकाता आंचलिक कार्यालय ने हाल ही में कोलकाता में अनुभव भट्टड़ और अन्य से जुड़े 10 परिसरों में मेसर्स बीआरएच वेल्थ क्रियेटर्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य के मामले में प्रतिभूतियों में निवेश की आड़ में निवेशकों की धोखाधड़ी से संबंधित मामले में छापेमारी की थी. गुरुवार को इडी की ओर से बताया गया कि अभियान के दौरान अहम व विभिन्न अपराध संकेती दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य बरामद किये गये हैं. इडी की जांच से पता चला कि इस कंपनी ने निवेशकों की प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया और फिर उन फंड्स का गलत तरीके से उपयोग किया. इसके साथ ही एक्सचेंज को भी झूठी जानकारी दी गयी. इस मामले में सेबी ने कोलकाता की विशेष अदालत में पहले ही एक प्रोसिक्यूशन शिकायत दर्ज की थी. इडी की जांच में यह भी सामने आया है कि बीआरएच वेल्थ क्रिएटर्स और उससे जुड़ी बीआरएच कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने निवेशकों के डिमैट खातों से प्रतिभूतियां निकाल कर अपने डिमैट खातों में स्थानांतरित की और फिर उन्हें बिना जानकारी दिए गिरवी रख दिया. इन कंपनियों ने निवेशकों के मोबाइल नंबरों और पावर ऑफ अटॉर्नी का भी दुरुपयोग किया. जांच में यह भी सामने आया है कि सैकड़ों करोड़ रुपये निवेश के नाम पर लोगों से जमा किये गये और बाद में उन्हें समूह कंपनियों को ट्रांसफर कर दिया गया. मामले की आगे की जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है