पश्चिम बंगाल में फिर एक्शन में सेंट्रल एजेंसी ईडी, कोल स्मगलिंग केस में 7 लोगों को भेजा समन

ED in Action Again: पश्चिम बंगाल में सेंट्रल एजेंसी ईडी यानी डायरेक्टरेट ऑफ एनफोर्समेंट एक बार फिर एक्शन में है. इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कोल स्मगलिंग केस में 7 लोगों को नोटिस जारी किया है. इन लोगों को पूछताछ के लिए ईडी के ऑफिस में बुलाया गया है. ईडी की ओर से समन जारी किये जाने का उद्देश्य क्या है? जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट.

पश्चिम बंगाल में पॉलिटिकल एडवाइजर का काम करने वाली कंपनी आई-पैक के सॉल्ट लेक ऑफिस और उसके डायरेक्टर प्रतीक जैन के लाउडन स्ट्रीट फ्लैट में छापेमारी कर बंगाल की राजनीति में हलचल मचा देने वाली सेंट्रल एजेंसी डायरेक्टरेट ऑफ एनफोर्समेंट (ईडी) ने 7 लोगों को समन भेजा है. इन सभी लोगों से कहा गया है कि वे ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए आयें. नोटिस कोयला स्मगलिंग केस में दिया गया है. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है.

कोयला स्मगलिंग की कमाई के सोर्स और उसके बेनिफिशियरी तक पहुंचना है उद्देश्य

ईडी के अधिकारी ने कहा है कि इन 7 लोगों को बुलाया गया है, ताकि पता लगाया जा सके इनके इनकम के स्रोत क्या हैं. ईडी का उद्देश्य यह पता करना है कि कोयला स्मगलिंग से हुई कमाई के पैसे कहां-कहां ट्रांसफर किये गये. इसके शेयर किन लोगों तक पहुंचे. अधिकारी ने कहा है कि पहले की पूछताछ से जो जानकारी मिली है, उसके आधार पर 7 लोगों को समन किया गया है.

प्रभावशाली लोगों तक पहुंचने की कोशिश में ईडी

ईडी अधिकारी गैरकानूनी कमाई और उसके बंटवारे के बारे में पूरी जानकारी हासिल करना चाहती है. साथ ही यह भी पता करना है कि इस मामले में बंगाल का कोई प्रभावशाली व्यक्ति भी शामिल है या नहीं. अफसर ने कहा कि एजेंसी ने पिछले दिनों कोयला के बिजनेस से जुड़े कई बिजनेसमैन से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आये हैं. बारी-बारी से उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कोयला स्मगलिंग केस में अब तक 15 लोगों को नोटिस

अधिकारी ने कहा कि जनवरी की शुरुआत में इसी कड़ी में कोलकाता में इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आईपैक) के प्रमुख प्रतीक जैन के घर और और सॉल्ट लेक ऑफिस में तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि ईडी ने कोलकाता और झारखंड से जुड़े कोयला तस्करी मामलों में अपनी जांच तेज कर दी है. इस केस में अब तक 15 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है. जांच और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

बैंक धोखाधड़ी : कोलकाता समेत कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापे

I-PAC के ठिकानों पर ED Raid केस में बंगाल पुलिस और सरकार एक्शन में, सुप्रीम कोर्ट में कैवियट, कोलकाता में जांच

जोतोई कोरो हामला, आबार जितबे बांग्ला : I-PAC पर ईडी की रेड के बाद बंगाल की राजनीति में छाया AITC का ‘प्रतिरोध गीत’, देखें Video

कोलकाता में बरसीं ममता बनर्जी, कहा- TMC की ‘रणनीति चोरी’ के लिए I-PAC पर छापे, बीजेपी ने एजेंसियों पर किया कब्जा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >