Table of Contents
पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों से कोयला चोरी मामले में एक्शन में आयी सेंट्रल एजेंसी डायरेक्टरेट ऑफ इन्फोर्समेंट (ईडी) के डायरेक्टर कोलकाता आ रहे हैं. ईडी के निदेशक राहुल नवीन ईस्टर्न जोन में सेंट्रल एजेंसी के कामकाज की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को कोलकाता पहुंच सकते हैं. उनका दौरा हाल में राजनीतिक परामर्श कंपनी इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमेटी (आई-पैक) के ऑफिस और उसके निदेशक प्रतीक जैन और कुछ अन्य लोगों के यहां कथित कोयला चोरी मामले में हुई ईडी की कार्रवाई के बाद हो रही है.
ईडी के कार्यों की समीक्षा करेंगे राहुल नवीन
अधिकारियों ने बताया है कि ईडी के डायरेक्टर नवीन कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय जायेंगे. वहां वह अपने स्टाफ से बातचीत करेंगे और जोन में जिन मामलों की जांच चल रही है, उनकी समीक्षा करेंगे. अधिकारी ने बताया कि हाल के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए, वह ईडी के अधिकारियों से उनके और कार्यालय परिसर के लिए समस्त कार्य परिस्थितियों और सुरक्षा इंतजाम पर फीडबैक भी लेंगे.
8 जनवरी को दिल्ली यूनिट ने प्रतीक जैन के ठिकानों की ली थी तलाशी
आई-पैक के ऑफिस और उसके डायरेक्टर के आवास की तलाशी ईडी की दिल्ली यूनिट के अधिकारियों ने 8 जनवरी को ली थी. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है. ईडी ने कोर्ट में दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और उनके अधिकारियों ने तलाशी को बाधित किया. ये लोग छापेमारी के बीच से ‘महत्वपूर्ण’ सबूत जबरन उठाकर ले गये. एजेंसी ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टीएमसी ने ईडी पर लगाये थे इलेक्शन स्ट्रैटजी चोरी करने के आरोप
तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ईडी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आई-पैक के ठिकानों से उसकी (टीएमसी की) इलेक्शन स्ट्रैटेजी से जुड़े डॉक्युमेंट्स ले जाने की कोशिश कर रही थी. आई-पैक 2021 से तृणमूल कांग्रेस सरकार को राजनीतिक परामर्श दे रही है.
संदेशखाली में ईडी अफसरों पर हमले के बाद कोलकाता आये थे निदेशक
अधिकारियों ने कहा कि ईडी प्रमुख नियमित समीक्षा के लिए अलग-अलग इलाकों का दौरा करते रहते हैं. इसी तरह, जनवरी 2024 में दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखाली में एजेंसी के अफसरों पर हमले के तुरंत बाद नवीन कोलकाता आये थे. इसके बाद, उन्होंने अपने अधिकारियों से मुलाकात की थी. ऑफिस और अफसरों की सिक्यूरिटी और ऑपरेशंस की समीक्षा की थी. उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस से भी मुलाकात की थी.
इसे भी पढ़ें
जीएसटी घोटाला : कोलकाता समेत तीन राज्यों में इडी का छापा
पश्चिम बंगाल में फिर एक्शन में सेंट्रल एजेंसी ईडी, कोल स्मगलिंग केस में 7 लोगों को भेजा समन
