दुर्गापूजा: तैयारी में जुटी प्रदेश भाजपा

हालांकि वर्ष 2023 और 2024 में वहां कोई पूजा नहीं हुई. 2023 में ईजेडसीसी के सामने पूजा का आयोजन किया गया था.

By GANESH MAHTO | August 11, 2025 1:16 AM

कोलकाता. अगले वर्ष होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश भाजपा तैयारियों में जुट गयी है. 2020 में भाजपा ने ईजेडसीसी में दुर्गापूजा का आयोजन किया था. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली किया था. 2021 में वहां पूजा हुई, लेकिन उसके बाद उत्साह कम हो गया. परंपरा के मुताबिक एक बार पूजा आयोजित होने के बाद उस स्थान पर तीन बार पूजा का आयोजन होना चाहिए, इसलिए 2022 में भी, वहां पूजा हुई, लेकिन बस नाम के लिए. हालांकि वर्ष 2023 और 2024 में वहां कोई पूजा नहीं हुई. 2023 में ईजेडसीसी के सामने पूजा का आयोजन किया गया था. इसमें कोई धूमधाम नहीं थी. अब 2025 में ईजेडसीसी में फिर से पूजा का आयोजन होने जा रहा है. इसकी शुरुआत रविवार को खूंटी पूजा के साथ हुई. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख रुद्रनील घोष, पूर्व सांसद रूपा गांगुली सहित अन्य नेता मौजूद थे.

हालांकि आयोजक का नाम पश्चिम बंगाल सांस्कृतिक मंच बताया गया है, लेकिन इस आयोजन में भाजपा सीधे तौर पर जुड़ी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है