भाजपा कार्यकर्ता के घर के बाहर मिली कीलों और ब्लेड लगी गुड़िया

गुड़िया के शरीर में कीलें लगी थीं और गले में ब्लेड बांधा गया था.

By GANESH MAHTO | January 16, 2026 1:15 AM

नुकसान पहुंचाने या धमकाने की आशंका, पुलिस ने गुड़िया जब्त कर जांच शुरू कीकल्याणी. नदिया जिले के चाकदाह थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भाजपा कार्यकर्ता के घर के बाहर रहस्यमयी गुड़िया मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. गुड़िया के शरीर में कीलें लगी थीं और गले में ब्लेड बांधा गया था. घटना को लेकर परिवार और पड़ोसियों में दहशत फैल गयी.

सुबह घर खोलते ही दिखी गुड़िया

भाजपा कार्यकर्ता नरेश सरकार, जो चाकदाह थाना अंतर्गत मदनपुर नंबर 2 ग्राम पंचायत के शिकारपुर दक्षिणपाड़ा इलाके के निवासी हैं, ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सात बजे रोज की तरह उन्होंने घर का मुख्य दरवाजा खोला. तभी दरवाजे के बाहर सफेद कागज से बनी गुड़िया दिखी. पास जाकर देखने पर उसके शरीर में कीलें, गुलाबी निशान और गर्दन में ब्लेड नजर आया, जिससे वे घबरा गये.

एक्सप्लोसिव की आशंका, पुलिस को सूचना ः घटना की जानकारी तुरंत पड़ोसियों को दी गयी. कुछ लोगों को आशंका थी कि गुड़िया में विस्फोटक भी हो सकता है. इसके बाद चाकदाह थाना पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची, इलाके को घेराबंदी में लिया और गुड़िया को बरामद कर लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली.

धमकी देने का दावा, जांच जारी

भाजपा कार्यकर्ता का दावा है कि इस तरह की हरकत के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. चाकदाह थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि गुड़िया किस मकसद से रखी गयी थी और इसके पीछे कौन है, इसका पता जांच के बाद लगाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है