अभया के लिए न्याय की मांग पर फिर सड़क पर उतरे चिकित्सक व नागरिक समाज के लोग

''वॉयस ऑफ अभया वॉयस ऑफ वुमेन'' संगठन की ओर से न्यूटाउन के एनबीसीसी स्क्वायर एक्शन एरिया थ्री स्थित सीबीआइ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया.

By SANDIP TIWARI | September 19, 2025 10:31 PM

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप व हत्याकांड के शिकार अभया (बदला हुआ नाम) को न्याय दिलवाने के लिए शुक्रवार को एक बार फिर चिकित्सक व नागरिक समाज के लोग सड़क पर उतरे. ””वॉयस ऑफ अभया वॉयस ऑफ वुमेन”” संगठन की ओर से न्यूटाउन के एनबीसीसी स्क्वायर एक्शन एरिया थ्री स्थित सीबीआइ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर आरजी कर आंदोलन के मुख्य चेहरा रहे डॉ अनिकेत महता के साथ सर्विस डॉक्टर्स फोरम का महासचिव डॉ सजल विश्वास, डॉ कबियुल हक, मेडिकल सर्विस सेंटर के डॉ विप्लव चंद्रा, प्रो. डॉ दुर्गा प्रसाद चक्रवर्ती सह अन्य चिकित्सक गण शामिल हुए थे. वहीं डॉ सजल विश्वास के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल सीबीआइ कार्यालय में डीएसपी स्तर के एक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. संबंध में डॉ सजल विश्वास ने हमें बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल से सीबीआइ अधिकारी से जांच के संबंध जानकारी ली. अब तक सीबीआइ की ओर से फाइनल चार्जशीट पेश न किये जाने का भी कारण पूछा गया. अधिकारी की ओर से बताया कि गया कि जांच चल रही है. चिकित्सकों और आम लोगों को सीबीआइ पर भरोसा रखना होगा. अधिकारी ने आश्वासन दिया की इस मामले में एक भी दोषी बख्शा नहीं जायेगा. सभी की गिरफ्तारियां होंगी. जल्द ही पूरक रिपोर्ट भी पेश की जायेगी. उधर, डॉ विप्लव चंद्रा ने कहा कि सीबीआइ के जांच अधिकारी ने एक साल पहले कहा था कि 90 दिनों के भीतर जांच प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी और आरोप पत्र दायर कर दिया जायेगा. असली अपराधी पकड़े जायेंगे. हालांकि 13 महीने बाद भी न्याय नहीं मिला है. आज भी सीबीआइ अधिकारी कहते हैं कि जांच जारी है और अपराधी पकड़े जायेंगे. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों को देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी पर भरोसा नहीं है, पिछले एक साल में सीबीआइ पर भरोसा शून्य हो गया है. उन्होंने कहा कि दोषियों को जब तक सजा नहीं मिल जाती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है