जिला पर्यवेक्षक ने की हुगली में विकास कार्यों की समीक्षा

जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिला पर्यवेक्षक ओंकार सिंह मीणा ने शनिवार को जिले का दौरा किया.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 7, 2025 12:24 AM

प्रतिनिधि, हुगली.

जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए जिला पर्यवेक्षक ओंकार सिंह मीणा ने शनिवार को जिले का दौरा किया. उन्होंने चुंचुड़ा सर्किट हाउस में विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की और संबंधित विभागीय अधिकारियों, एसडीओ व बीडीओ के साथ अहम बैठक किये.

प्रशासनिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी खुर्शीद कादरी ने की. पर्यवेक्षक ओंकार सिंह मीणा ने सर्किट हाउस के कॉन्फ्रेंस हॉल में पथश्री योजना, आमादेर पाड़ा-आमादेर समाधान, बांग्लार बाड़ी स्कीम, बांग्लार सहायता केंद्र समेत कई महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन पर विस्तार से चर्चा की. बैठक में एडीएम डेवलपमेंट अमितेंदु पाल, एडीएम जनरल तरुण भट्टाचार्य, एडीएम लैंड रिफॉर्म तमिल ओवीया, एडीएम जिला परिषद अनुज प्रताप सिंह, जिला परिषद के सचिव मृणालकांति गुंई, श्रीरामपुर के एसडीओ शंभूदीप सरकार, चुंचुड़ा के एसडीओ अयन नाथ, सिंगूर के बीडीओ शौभिक घोषाल सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है