हिंदू-मुस्लिम में किया जा रहा भेदभाव क्या जीत पायेंगे शुभेंदु : राजीव बनर्जी

नंदीग्राम में तृणमूल नेता बिष्णुपद मंडल की शहीद स्मरण सभा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने भाजपा और शुभेंदु अधिकारी पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा.

By SUBODH KUMAR SINGH | December 10, 2025 1:32 AM

राजीव बनर्जी ने नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी पर कसा तंज

प्रतिनिधि, हल्दिया.

नंदीग्राम में तृणमूल नेता बिष्णुपद मंडल की शहीद स्मरण सभा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव बनर्जी ने भाजपा और शुभेंदु अधिकारी पर अप्रत्यक्ष रूप से तंज कसा. सभा कालीचरणपुर इलाके में बिष्णुपद मंडल के घर के सामने आयोजित की गयी थी. इसमें तृणमूल कार्यकर्ता और मंडल के परिवार के सदस्य साथ ही तमलुक संगठनात्मक जिलाध्यक्ष सुजीत रॉय और शेख सूफियान भी मौजूद थे. राजीव बनर्जी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हमेशा बिष्णुपद मंडल के परिवार के साथ खड़ी है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राजनीतिक स्वार्थ के लिए खून की राजनीति करती है.

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम में तृणमूल को हार का सामना करना पड़ा था, फिर भी इलाके के लोगों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. शुभेंदु अधिकारी का नाम लिए बिना राजीव ने कहा कि जब वह तृणमूल में थे, तो हिंदू और मुसलमानों में भेदभाव नहीं किया, इसीलिए वह 80 हजार वोटों से जीते. अब वह हिंदू और मुसलमानों में भेदभाव कर रहे हैं, अगले विधानसभा चुनाव में लोग इसका फैसला करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है