आप श्रेय तो लेंगी, पर काम नहीं करेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता में कई मेट्रो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने के एक दिन बाद, भाजपा नेता दिलीप घोष ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर रेल मंत्री का पदभार संभालते समय ट्रैफिक जाम के मुद्दे को हल नहीं करने का आरोप लगाया.

By BIJAY KUMAR | August 23, 2025 10:08 PM

कोलकाता.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोलकाता में कई मेट्रो रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करने के एक दिन बाद, भाजपा नेता दिलीप घोष ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर रेल मंत्री का पदभार संभालते समय ट्रैफिक जाम के मुद्दे को हल नहीं करने का आरोप लगाया. पूर्व सांसद ने कहा कि कोलकाता में मेट्रो शुरू हुए 40-50 साल हो गये. वहीं, दिल्ली में मेट्रो का पूरा नेटवर्क बिछा है और मेट्रो की वजह से दिल्ली में ट्रैफिक जाम की समस्या कम हुई है. श्री घोष ने कहा कि ममता बनर्जी ने क्या किया है? वह 15 साल से मुख्यमंत्री हैं और उससे पहले रेल मंत्री थीं, समस्या का समाधान क्यों नहीं हुआ? दिलीप घोष ने कहा : आप श्रेय तो लेंगी, लेकिन काम नहीं करेंगी, जनता सब जानती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है