दिलीप को झेलना पड़ा महिलाओं का विरोध

खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड-6 के माठपाड़ा इलाके में भाजपा नेता व मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष को सड़क के उद्घाटन के मौके पर महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | March 22, 2025 2:17 AM

आक्रोश. तमतमाये घोष ने भी खोया अपना आपा

प्रतिनिधि, खड़गपुर खड़गपुर नगरपालिका के वार्ड-6 के माठपाड़ा इलाके में भाजपा नेता व मेदिनीपुर के पूर्व सांसद दिलीप घोष को सड़क के उद्घाटन के मौके पर महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. इस दौरान घोष भी अपना आपा खो बैठे. उन्होंने प्रदर्शन कर रही महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा : किसी के बाप के पैसे से सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. सांसद रहने के दौरान मैंने पैसे दिये थे. उसी पैसे से सड़क बनी है. बेवजह मत चिल्लाओ. वरना मैं गला दबा दूंगा.

वहीं, प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना था कि सांसद रहने के दौरान दिलीप घोष इलाके में एक बार भी नहीं आये. अब वह पूर्व सांसद होने के बाद सड़क का उद्घाटन कर क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन करने वाली महिलाएं तृणमूल समर्थक थीं. शुक्रवार की दोपहर को भाजपा और तृणमूल समर्थकों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन किये जाने से खड़गपुर में तनाव की स्थिति बन गयी. ज्ञात हो कि पूर्व सांसद दिलीप शुक्रवार दोपहर को खड़गपुर के वार्ड- 6 में एक कास्ट रोड का उद्घाटन करने गये थे. उसी वक्त क्षेत्र की महिलाएं उन्हें घेर कर प्रदर्शन करने लगीं. उन्होंने पूछा- इतने समय तक आप कहां थे? सांसद रहने के दौरान तो एक दिन भी इलाके में नहीं दिखे. हमारे पार्षद (प्रदीप सरकार) ने सड़क का निर्माण कराया और आप आकर उद्घाटन करने आ गये. यह सवाल सुनकर दिलीप घोष भी भड़क गये. उधर, खबर मिलने के बाद खड़गपुर टाउन पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाएं सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगीं. बाद में दिलीप घोष वहां से चले गये.

पार्षद बोले, दिलीप घोष अब सांसद नहीं, फिर सड़क का उद्घाटन करने कैसे आये?

वही, पार्षद प्रदीप सरकार का कहना है कि दिलीप घोष अब सांसद नहीं हैं. फिर सड़क का उद्घाटन करने कैसे आ गये? सड़क का निर्माण नगरपालिका ने कराया है. घोष ने महिलाओं का अपमान किया है. इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. वह ऐसा नहीं करते हैं, तो खड़गपुर शहर के जिस इलाके में जायेंगे, उनका विरोध किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है