पांव पसार रहा डेंगू

इस संबंध में टॉक टू मेयर कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि कोलकाता में डेंगू की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

By GANESH MAHTO | August 9, 2025 2:22 AM

कोलकाता. महानगर में अन्य वर्षों की तुलना में बारिश अधिक हो रही है. ऐसे में यह मौसम डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के लिए उत्तम माना जाता है. इस मौसम में कोलकाता में डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं. कोलकाता नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार, महानगर में तीन अगस्त तक 255 लोग डेंगू के शिकार हो चुके थे. जबकि, तीन अगस्त तक वर्ष 2023 में 482 और इसी अवधि में 2024 में 227 लोग डेंगू के शिकार हुए थे. पर निगम का दावा है कि महानगर में डेंगू के मामले नियंत्रित हैं. इस संबंध में टॉक टू मेयर कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद मेयर फिरहाद हकीम ने बताया कि कोलकाता में डेंगू की स्थिति पर नजर रखी जा रही है. वार्ड स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान को नवंबर महीने तक जारी रखा जायेगा. क्योंकि, बारिश के समाप्त होने के बाद भी कोलकाता में डेंगू के मामले देखे जाते हैं. बारिश का पानी जहां-तहां जमा रहने से मच्छर पनपे का खतरा रहता है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में डेंगू से निपटने के लिए निगम के स्वास्थ्य विभाग के साथ ठोस कचरा प्रबंधन, इंजीनियरिंग विभाग के साथ मिल कर वार्ड स्तर में डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है