नवद्वीप में गंगा किनारे से सड़ा-गला शव बरामद

नदिया जिले के नवद्वीप में गंगा किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 31, 2025 12:40 AM

कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप में गंगा किनारे से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. शुक्रवार सुबह हर दिन की तरह नवद्वीप के मछुआरे अपनी नावों से गंगा में मछली पकड़ने गये थे. इसी दौरान फोरेसडांगा इलाके में रेलवे पुल के नीचे नदी किनारे उन्हें एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. हालांकि, शव की हालत इतनी खराब थी कि कोई भी उसे पहचान नहीं सका. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही नवद्वीप थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का मानना है कि यह शव कुछ दिन पहले नवद्वीप के बरालघाट में नाव से कूदने वाले व्यक्ति का हो सकता है. हालांकि, शव पूरी तरह सड़ चुका है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है