अयोग्य गैर-शिक्षाकर्मियों की सूची पर नौ को आयेगा फैसला

यह सूची कब प्रकाशित होगी, इसका फैसला नौ सितंबर को शीर्ष अदालत से आ सकता है.

By GANESH MAHTO | September 3, 2025 1:22 AM

कोर्ट के आदेश पर नौकरी गंवाये गैर शिक्षाकर्मियों का मामला कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट में एसएससी अवमानना मामले की सुनवाई फिर टल गयी है. एसएससी नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अयोग्य शिक्षकों की सूची तो प्रकाशित हो गयी है, लेकिन ग्रुप सी और ग्रुप डी के दागी शिक्षाकर्मियों की सूची अभी तक प्रकाशित नहीं हुई है. यह सूची कब प्रकाशित होगी, इसका फैसला नौ सितंबर को शीर्ष अदालत से आ सकता है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने अदालत की अवमानना मामले की अगली सुनवाई नौ सितंबर को तय की है. इस मामले में कोर्ट के फैसले से स्कूल सर्विस कमीशन को कुछ राहत मिली है. कम से कम सात सितंबर की परीक्षा से पहले ग्रुप सी और ग्रुप डी के दागी उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित नहीं हो रही है. मुख्य याचिकाकर्ता लक्ष्मी तुंगा ने ओएमआर सीट के प्रकाशन और चिन्हित अभ्यर्थियों के वेतन वापस करने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी. इससे पहले न्यायमूर्ति देबांग्शु बसाक की खंडपीठ ने अदालत की अवमानना मामले को खारिज कर दिया था. हाइकोर्ट ने कहा था कि अदालत की अवमानना मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी. उस मामले की सुनवाई एक बार फिर टल गयी है. इसकी सुनवाई अब नौ सितंबर को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है