एक ही परिवार की दो महिलाओं की मौत

आमदनी घटती गई और अंततः उन्हें अपनी कार और मकान तक बेचना पड़ा. इसके बाद परिवार किराये के मकान में रहने लगा.

By GANESH MAHTO | August 9, 2025 2:37 AM

एक व्यक्ति की हालत नाजुक राजारहाट में कर्ज तले दबे परिवार ने की आत्महत्या की कोशिश

न्यूटाउन. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट के नारायणपुर के देवी पार्क इलाके में गुरुवार रात एक ही परिवार की दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी, जबकि परिवार का एकमात्र पुरुष सदस्य अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. पुलिस के अनुसार, मृत महिलाएं संजय दे की पत्नी और सास थीं. संजय दे पहले अच्छी आमदनी करते थे, लेकिन हाल के दिनों में वे गंभीर आर्थिक संकट में घिर गये थे. कर्ज बढ़ता गया, आमदनी घटती गई और अंततः उन्हें अपनी कार और मकान तक बेचना पड़ा. इसके बाद परिवार किराये के मकान में रहने लगा.

नींद की गोलियों से सामूहिक आत्महत्या की आशंका

गुरुवार सुबह से पड़ोसियों ने परिवार के किसी भी सदस्य को बाहर नहीं देखा था. रात तक दरवाजा नहीं खुला तो स्थानीय लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा तोड़ा तो संजय दे अचेत अवस्था में मिले, जबकि उनकी पत्नी और सास मृत पड़ी थीं. संजय को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक जांच के अनुसार, तीनों ने संभवतः नींद की गोलियां खाकर सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की थी. पुलिस ने दोनों महिलाओं के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अधिकारियों का कहना है कि वे यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि परिवार पर इतना कर्ज कैसे चढ़ा और किन लोगों से उन्होंने ऋण लिया था. इसके लिए पड़ोसियों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है.

जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है