नाबालिग छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत
दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी.
प्रेमी पर हत्या का आरोप घटना के बाद से है फरार
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के नरेंद्रपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका के परिवार ने उसके प्रेमी कृष दास पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है, जबकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार शाम छात्रा और कृष मोबाइल फोन पर बातचीत कर रहे थे. उस समय छात्रा घर में अकेली थी. अचानक उसने अपनी मां को सोशल मीडिया का पासवर्ड भेजा. कुछ देर बाद एक पड़ोसन ने छात्रा को घर के अंदर बेहोश हालत में बिस्तर पर देखा. उसके बगल में कृष मौजूद था. शोर मचने पर जब लोग वहां पहुंचे, तो छात्रा की मौत हो चुकी थी. परिजनों का कहना है कि कृष के खिलाफ पहले से कई गंभीर शिकायतें थीं. पड़ोसियों ने भी उसके अराजक व्यवहार की शिकायतें की थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उनका आरोप है कि छात्रा की हत्या उसी ने की और अब वह फरार है. इधर, कृष के पिता ने कहा, “अगर मेरा बेटा दोषी है, तो उसे सख्त सजा मिलनी चाहिए. किसी निर्दोष की जान लेना अपराध है.”
नरेंद्रपुर थाने में छात्रा के परिवार ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कई संदिग्ध तथ्य सामने आये हैं. आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है और मामले की जांच तेज कर दी गयी है.
छात्रा की मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह पढ़ाई में होनहार थी और परिवार का सहारा थी. अचानक इस तरह की मौत से लोग सदमे में हैं. मोहल्लेवासी मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
