नशे के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी पर जानलेवा हमला

दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थाना क्षेत्र में नशे की लत में डूबे बेरोजगार पति द्वारा पत्नी पर जानलेवा हमला किये जाने का गंभीर आरोप सामने आया है

By SUBODH KUMAR SINGH | December 16, 2025 12:48 AM

सिर फोड़ने का आरोप

संवाददाता, बासंती.

दक्षिण 24 परगना जिले के बासंती थाना क्षेत्र में नशे की लत में डूबे बेरोजगार पति द्वारा पत्नी पर जानलेवा हमला किये जाने का गंभीर आरोप सामने आया है. नशे के लिए पैसे देने से इनकार करने पर पति ने पत्नी की बेरहमी से पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया. यह घटना रविवार रात बासंती थाना अंतर्गत खड़िमाचन गांव में हुई. पीड़िता की पहचान अजमीरा खान मोल्ला के रूप में हुई है. आरोप है कि उसका पति नासिरउद्दीन मोल्ला लंबे समय से कामकाज छोड़कर नशे में लिप्त है. पीड़िता के अनुसार, पति अक्सर नशा करने के लिए उससे पैसे मांगता था और मना करने पर मारपीट करता था. रविवार को अजमीरा घर के बाजार के लिए रखे 100 रुपये लेकर दुकान जा रही थी. इसी दौरान नासिरउद्दीन ने नशे के लिए वही पैसे मांग लिए. पैसे देने से इनकार करने पर वह आगबबूला हो गया और पत्नी पर हमला कर दिया.

आरोप है कि नासिरउद्दीन ने लाठी और हाथों से पीटकर अजमीरा को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि ससुर और देवर भी हमले में शामिल थे. गंभीर रूप से घायल अजमीरा को परिजन तत्काल कैनिंग महकमा अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता का कहना है कि वह लंबे समय से घरेलू हिंसा का शिकार रही है और कई बार समझाने के बावजूद पति ने नशा नहीं छोड़ा. पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है