पायराडांगा में रेलवे ट्रैक से युवक का शव हुआ बरामद
नदिया जिले के राणाघाट के पायराडांगा में सोमवार रात रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
पत्नी पर हमले करने के बाद खुदकुशी करने की आशंका
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले के राणाघाट के पायराडांगा में सोमवार रात रेलवे ट्रैक से एक युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान राकेश सरकार के रूप में हुई है, जो राणाघाट थाना अंतर्गत उकिलनाड़ा के पायराडांगा का निवासी था. पुलिस के अनुसार, राकेश अपनी पत्नी सुमी सरकार पर अवैध प्रेम संबंध का शक करता था. इसी शक को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. बताया जाता है कि विवाद बढ़ने पर सुमी अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ मायके चली गयी थी.
सूत्रों का कहना है कि रविवार को राकेश अपनी पत्नी को उसके ससुराल वापस लेकर आया था. सोमवार रात अचानक स्थिति गंभीर हो गयी, जब राकेश ने सुमी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन राकेश घर से फरार हो गया. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घायल सुमी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.
इसी रात राकेश का शव पायराडांगा और राणाघाट रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर मिला. प्रारंभिक अनुमान है कि पत्नी पर हमला करने के बाद उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
