कल्याणेश्वरी क्षेत्र के होटल में मिला एक व्यक्ति का शव

प्रकाश एसबीआइ सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों में लोन कराने का काम करते थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 1:06 AM

आसनसोल/रूपनारायणपुर. कुल्टी थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी इलाके स्थित एक होटल के कमरे से प्रकाश सिंह (52)का शव बरामद होने से रूपनारायणपुर इलाके में शोक की लहर है. प्रकाश अपने परिवार के साथ रूपनारायणपुर पुलिस फांडी अंतर्गत देशबंधु पार्क इलाके में रहते थे. उनके दो पुत्र हैं, जिसमें एक नौकरी करता है. प्रकाश एसबीआइ सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों में लोन कराने का काम करते थे. उनके पिता बसावन सिंह का निधन एक माह पूर्व ही हुआ था, दिवंगत बसावन सिंह एसबीआइ के पूर्व कर्मचारी थे और इलाके में हर प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम के साथ जुड़े रहते थे. पुलिस के अनुसार प्रकाश ने 24 फरवरी को कल्याणेश्वरी के एक होटल में रूम लिया. 26 फरवरी की उन्हें रूम छोड़ना था. सुबह 11:00 बजे जब होटल के कर्मचारी ने गेट पर काफी देर तक दस्तक दी, पर गेट नहीं खुला.

फिर पुलिस को फोन किया गया. फिर पुलिस ने घरवालों को बुला कर उनके सामने कमरे का गेट तुड़वाया. अंदर कमरे की छत से प्रकाश का फंदे से लटका शव पाया गया. होटल के कर्मचारी ने बताया कि मंगलवार रात 7:30 बजे उन्होंने खाना मंगवाया और उसके बाद से रूम से बाहर नहीं निकले. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने ऑटोप्सी के लिए भेज दिया है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है