बंगाल की खाड़ी में तैयार हो रहा चक्रवात ‘शक्ति’

बंगाल की खाड़ी में फिर से एक नया चक्रवात बनने जा रहा है. चक्रवात का नाम ‘शक्ति’ दिया गया है. इसका नामकरण श्रीलंका ने किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 13, 2025 2:16 AM

संवाददाता, कोलकाता

बंगाल की खाड़ी में फिर से एक नया चक्रवात बनने जा रहा है. चक्रवात का नाम ‘शक्ति’ दिया गया है. इसका नामकरण श्रीलंका ने किया है. मौसम विज्ञानियों ने बताया कि 23 मई से 28 मई के बीच यह भयावह रूप ले सकता है. राज्य के तटवर्ती इलाके व बांग्लादेश के खुलना में यह भारी तबाही मचा सकता है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अभी से ही लोगों को सतर्क कर दिया है. पूर्वानुमान के मुताबिक यह 24 से 26 मई के बीच लैंडफॉल कर सकता है. इससे ओडिशा, बंगाल व बांग्लादेश प्रभावित हो सकता है. अधिकतर संभावना जतायी जा रही है कि यह बंगाल के तटवर्ती इलाके से होकर बांग्लादेश के खुलना को हिट कर सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि इस महीने तीन निम्न दबाव सिस्टम बनने की संभावना है, जिसमें एक चक्रवात का रूप ले सकता है. इसकी वजह से तटवर्ती इलाकों में भारी बारिश, तेज हवाएं व तूफान जैसे हालात बनेंगे. सरकार ने स्थानीय प्रशासन को इसे लेकर हाइ अलर्ट पर रहने को कहा है.

एहतियाती कदम उठाने के निर्देश

चक्रवात ‘शक्ति’ निपटने के लिए सभी तरह के ऐहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. बताया गया है कि चक्रवात शक्ति को यदि पूर्ण रूप से विकसित होता है तो यह बाढ़ जैसे हालात पैदा कर सकता है. बिजली व्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचायेगा. कृषि व आधारभूत ढ़ांचे को भी यह नष्ट कर सकता है. आइला से लेकर फनी, अम्फन जैसे चक्रवात ने मई महीने में ही तबाही मचायी थी. मौसम विभाग ने बताया कि अभी कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता है. अगले तीन से चार दिनों में स्थिति साफ होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है