Covid-19 : बंगाल में कोरोना के 92 नये मामले, 24 घंटे में सात लोगों‍ की हुई मौत, 1101 संक्रमितों की हुई संख्या

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 92 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 1,101 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 79 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 7, 2020 8:37 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 92 लोग संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय संक्रमितों की तादाद बढ़ कर 1,101 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में सात लोगों की मौत हुई है. इस तरह राज्य में कोरोना से मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 79 हो गयी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

Also Read: बंगाल में केंद्रीय टीम की सुरक्षा से खिलवाड़, एस्कॉर्ट करने वाले बीएसएफ के 5 और जवान कोरोना पॉजिटिव मिले

राज्य स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, कोरोना से राज्य में अब तक 1,548 लोग संक्रमित हो चुके हैं. गुरुवार को 2,611 लोगों के नमूनों की जांच की गयी है. वहीं, राज्य में अब 32,752 नमूने जांचे गये हैं. कोरोना की जांच के लिए राज्य में अब तक 17 लैब खोले गये हैं.

Also Read: Corona impact : दूसरी जगह शिफ्ट होगा बड़ाबाजार, पुलिस को जगह तलाशने का मिला निर्देश

विभाग के अनुसार, बुधवार तक 1,456 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि राज्य में कोरोना के संक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,047 हो गये हैं. कोरोना से 72 लोगों की मौत हुई है. बुलेटिन के अनुसार, कोलकाता में सबसे अधिक 754 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जो अन्य जिलों की तुलना में सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोलकाता में कोरोना से 42 लोगों की मौत हुई है, जबकि 52 लोगों की मौत कोरोना सह अन्य बीमारियों के चपेट में आने से हुई है. इससे पहले, मंगलवार यानी 05 मई को एक दिन में 85 नये मामले सामने आये थे.

Also Read: फिलहाल कोलकाता में रहेंगे 200 तबलीगी जमाती, राज्य सरकार करेगी खाने व ठहरने की व्यवस्था

राज्य में स्वास्थ्य के आंकड़े को लेकर भी घमासन मचा है. ममता सरकार जहां कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गंभीर प्रयास करने की बातें कह रही है, वहीं विपक्ष इसे मुद्दा बना कर ममता सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. भाजपा के महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उपाय को पूरी तरह से असफल बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कोरोना से जुड़े तथ्य लगातार गलत पेश करते हुए लोगों को दिग्भ्रमित कर रही हैं. केंद्र सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रही हैं. इससे राज्य की स्थिति दिनों दिन बदतर होते जा रही है.

Next Article

Exit mobile version