बैरकपुर : खुद को पुलिस बता दंपती का अपहरण, एक करोड़ की मांगी फिरौती
उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह अंतर्गत रहड़ा थाना क्षेत्र में खुद को पुलिस बताकर एक दंपती का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
पुलिस ने अपहर्ताओं के चंगुल से पति-पत्नी को सकुशल कराया मुक्त
प्रतिनिधि, बैरकपुरउत्तर 24 परगना जिले के खड़दह अंतर्गत रहड़ा थाना क्षेत्र में खुद को पुलिस बताकर एक दंपती का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत दंपती को अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल मुक्त करा लिया है. पुलिस के अनुसार, अपहृत दंपती की पहचान मोहम्मद राजू और गुड़िया बीबी के रूप में हुई है.दोनों बंदीपुर के लाल इटखोला इलाके के प्यारा बागान के निवासी हैं. बताया गया है कि 14 दिसंबर की रात छह बदमाश एक गाड़ी से मोहम्मद राजू के किराये के घर पहुंचे और खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए पति-पत्नी को अपने साथ ले गये. गाड़ी में बैठाते ही दोनों के हाथ और मुंह बांध दिये गये.
आरोप है कि बदमाश दंपती को कैनिंग थाना क्षेत्र के कुलतली इलाके में ले गये, जहां उन्हें एक नौका में बांधकर रखा गया. इसके बाद अपहर्ताओं ने पीड़ितों के परिजनों को फोन कर एक करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की और रकम न देने पर दंपती की हत्या की धमकी दी. घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित के परिजनों ने रहड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायी. जांच में जुटी पुलिस ने जिस मोबाइल नंबर से फिरौती के लिए फोन किया गया था, उसकी लोकेशन ट्रेस कर अपहृत दंपती के ठिकाने का पता लगाया.इसके बाद पुलिस की एक टीम पीड़ित के परिजनों को साथ लेकर कुलतली पहुंची. पुलिस ने रणनीति के तहत परिजनों के रूप में अपहर्ताओं से संपर्क कर एक करोड़ रुपये देने की बात कही. तय योजना के अनुसार, पुलिस असली पैसों के बजाय बैग में कागज भरकर मौके पर पहुंची. सोमवार रात पुलिस पहले से वहां मौजूद थी. जैसे ही बदमाश मौके पर पहुंचे, उन्हें पुलिस की मौजूदगी का संदेह हो गया और वे फरार हो गये. इसके बाद पुलिस ने कुछ ही दूरी पर एक नौका में हाथ-पैर बंधे अवस्था में मोहम्मद राजू और उनकी पत्नी को बरामद कर लिया. दोनों को सुरक्षित रूप से रहड़ा लाया गया. पुलिस ने बताया कि अपहर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही, पीड़ित दंपती से पूछताछ कर यह जानने की कोशिश की जा रही है कि अपहरण के पीछे कोई व्यक्तिगत रंजिश थी या कोई अन्य कारण. मामले की गहन जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
