सड़कों की मरम्मत के लिए निगम ने तैयार की सूची

लगातार हो रही बारिश के कारण कोलकाता की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गयी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 22, 2025 1:43 AM

संवाददाता, कोलकाता

लगातार हो रही बारिश के कारण कोलकाता की सड़कों की हालत बद से बदतर हो गयी है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. सड़कों की ऊपरी परत उखड़ गयी है. सड़कों को इस दशा के कारण विशेष कर दो और चार पहिया वाहनों को परेशानी हो रही है. ऐसे में कोलकाता नगर निगम की सड़कों की मरम्मत के लिए तैयारी कर ली है. निगम के सड़क विभाग के पास खराब सड़कों की एक सूची भी उपलब्ध है.

इस संबंध में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि महानगर में कमोबेश हर दिन बारिश हो रही है.

उन्होंने बताया कि लगातार पांच से छह दिन बारिश नहीं होने पर हम सड़कों की मरम्मत कर सकते है, क्योंकि अभी अगर मरम्मत कर भी जाये तो बारिश होने पर फिर सड़कें टूट जायेंगी. इसलिए बारिश कम होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अगले शनिवार से फिर महानगर में बारिश हो सकती है. इसलिए हम मौसम के मिजाज बदलने के इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही हमें सूखा मिलेगा सड़कों के मरम्मत कार्य को शुरू कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है