डेंगू को लेकर निगम सख्त, पूजा पंडालों में चला अभियान

पंडालों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा आयोजकों को मच्छर मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए निगम के निर्देशों का पालन करने को कहा.

By GANESH MAHTO | September 3, 2025 1:04 AM

कोलकाता. महानगर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोलकाता नगर निगम ने रोकथाम के प्रयास तेज कर दिये हैं. इसी कड़ी में डिप्टी मेयर अतीन घोष ने मंगलवार को शहर के दो प्रमुख पूजा पंडालों और एक कॉलेज का निरीक्षण किया. डिप्टी मेयर अतिन घोष ने इंडियन म्यूजियम से सटे गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट का निरीक्षण किया. इसके बाद वह पार्क सर्कस सार्वजनिन दुर्गोत्सव और पार्क सर्कस बेनियापुकुर यूनाइटेड पूजा कमेटी के पंडालों में भी पहुंचे. निरीक्षण के बाद अतिन घोष ने कहा कि गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट के पास साफ-सफाई के लिए बुनियादी ढांचा नहीं है, इसलिए अब नगर निगम वहां की साफ-सफाई की जिम्मेदारी संभालेगा. पंडालों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा आयोजकों को मच्छर मुक्त वातावरण सुनिश्चित करने के लिए निगम के निर्देशों का पालन करने को कहा. उन्होंने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि बांस के गांठों में पानी जमा होने से डेंगू के मच्छर पनप सकते हैं. उन्होंने आयोजकों को बांस के गांठों को कपड़े से ढक कर रखने की सलाह दी.अतिन घोष ने बताया कि उन्होंने निगम की वेक्टर नियंत्रण टीम को वार्ड स्तर पर सभी पूजा पंडालों का दौरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने आयोजकों से भी डेंगू की स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है