अदालत के निर्देश पर नंदीग्राम में सहकारिता समिति का चुनाव संपन्न, भाजपा जीती

नंदीग्राम के भेकुटिया पंचायत इलाका स्थित श्रीपुर सहकारिता कृषि विकास समिति का चुनाव अदालत के निर्देश पर शुक्रवार को हुआ.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 5, 2025 1:37 AM

हल्दिया. नंदीग्राम के भेकुटिया पंचायत इलाका स्थित श्रीपुर सहकारिता कृषि विकास समिति का चुनाव अदालत के निर्देश पर शुक्रवार को हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच हुए चुनाव में भाजपा की शानदार जीत हुई है. सहकारिता समिति की कुल 12 सीटों में सभी सीटों पर भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस यहां खाता तक नहीं खोल पायी. चुनाव परिणाम की घोषणा होने के बाद भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को भगवा अबीर लगाकर जीत का जश्न मनाया. बताया जा रहा है उक्त समिति का चुनाव 28 मई को होने वाला था, लेकिन गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति नहीं दी गयी. इसके बाद ही समिति का चुनाव कराने को लेकर भाजपा ने अदालत का रुख किया था. अदालत ने चार जुलाई को समिति का चुनाव कराने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है