नबान्न के पास सामान से लदा कंटेनर पलटा, ट्रैफिक सेवा बाधित

खिदिरपुर से लिलुआ की ओ जा रहे एक कंटेनर के मंदिरतला में नबान्न के पास पलट जाने से ट्रैफिक व्यवस्था घंटों प्रभावित रही.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 26, 2025 12:52 AM

हावड़ा. खिदिरपुर से लिलुआ की ओ जा रहे एक कंटेनर के मंदिरतला में नबान्न के पास पलट जाने से ट्रैफिक व्यवस्था घंटों प्रभावित रही. कंटेनर में सामान लदा हुआ था. इस घटना के कारण मंदिरतला से सेकेंड हुगली ब्रिज होकर कोलकाता की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह चार बजे कंटेनर गलत रास्ते में चले जाने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और कंटेनर सड़क के बीचों बीच पलट गया.

मौके पर पुलिस पहुंची. कंटेनर को हटाने के लिए क्रेन को लाया गया, लेकिन सामान लदा होने की वजह से कंटेनर को पूर्ण रूप से हटा पाना संभव नहीं हो सका. कंटेनर को सड़क के किनारे किया गया और इसके बाद ट्रैफिक सेवा बहाल हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है